गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार (18 दिसंबर) को आए हैं, दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनती दिख रहीं है। गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने की स्थिति होने के बाद भी बीजेपी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें कि, गुजरात चुनाव के मतगणना से पहले कई बीजेपी नेताओं सहित अमित शाह ने दावा किया था कि राज्य में बीजेपी को 150 से अधिक सीटें मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर गुजरात चुनाव का रुझान आने के बाद अमित शाह के 150 सीटें जीतने के दावों पर सवाल उठने लगे हैं।
कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा है कि गुजरात की जनता ने जीएसटी काट लिया है, इसलिए भाजपा को 150 सीटे नहीं मिली।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा कि, अमित शाह का टारगेट 150 सीटों का था। लोगों ने 150 पर 28 फीसदी जीएसटी लगा दिया और गुजरात को 108 सीटें मिलीं। वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि, भाजपा ने जीतनी तो 150 सीटें ही थीं, बस गुजरात की जनता ने 28% GST काट लिया।
बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों के लिए मतदान 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में कराया गया था। चुनाव आयोग की ओर से हाल में जारी रुझान बताते हैं कि बीजेपी गुजरात में फिर से सरकार बनाने जा रही है।
वह 98 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर आगे है। बता दें कि, वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:
भाजपा ने जीतनी तो 150 सीटें ही थीं, बस गुजरात की जनता ने 28% GST काट लिया ?
— Rahul Arya (@saffronarya) December 18, 2017
अमित शाह का 150 का टार्गेट ठीक था। अरुण जेटली ने 28% जीएसटी के काट लिए।
— प्रमोद जोशी P Joshi (@pjoshi23) December 18, 2017
'अमित शाह ने 150 का टारगेट बनाया था, जनता ने GST काट लिया'
— ELECTION NEWS & SURVEY? (@ElectionsnIndia) December 18, 2017
Amit Shah targeted 150
28% GST on 150 = 42
Gujjus delivered 108
#GujaratVerdict— Republic of india (@repubIicofindia) December 18, 2017
Amit Shah targeted 150
28% GST on 150 = 42
Gujjus delivered 108
#GujaratVerdict #Explained— Shaitaan Khopdi™?? (@shaitaankhopdi) December 18, 2017
अमित शाह असल चतुर बनिया हैं ….. भारत के ग्राहक को पहचानते हैं
माल था 92 का, भाव रखा 150 का, बेचा 105 में ?
— ठाकुर (@thakur_reloaded) December 18, 2017
From a trader I met on the campaign trail in Surat. WhatsApp message: Amit Shah targeted 150 plus seats in Gujarat..But Jaitley put 28% GST…so in hand 102 plus seats only.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 18, 2017