शादी से पहले संजना गणेशन संग जसप्रीत बुमराह का पुराना वीडियो वायरल, क्रिकेटर की होने वाली पत्नी का पुराना ट्वीट भी हुआ वायरल

0

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी तेजी से खबरें फैल रही है कि बुमराह और संजना 14 या 15 मार्च को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

संजना गणेशन

बुमराह संग नाम जुड़ने के बाद संजना के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं। संजना गणेशन एक खूबसूरत स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं। वैसे एंकर से पहले संजना मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और टीवी डेब्यू भी कर चुकी हैं। शादी की ख़बर के बाद से लोग संजना गणेशन को इंटरनेट पर लगातार सर्च भी कर रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में संजना गणेशन एक कार्यक्रम के दौरान जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लेती हुई नजर आ रही हैं।

ये वीडियो जनवरी 2020 का है जब ये दोनों सेलिब्रिटी बीसीसीआई के अवॉर्ड शो ‘नमन’ के लिए मुंबई में मौजूद थे। बीसीसीआई के अवॉर्ड शो नमन के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक वर्चुअल गेम खेला जिसमें उन्होंने डिजिटल रूप में तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की। जिसके बाद संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

संजना गणेशन ने इसी साल 10 जनवरी 2021 को बुमराह को लेकर एक ट्वीट किया था. जो अब काफी वायरल हो रहा है। बुमराह पर संजना का ट्वीट संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर उनके अलग-अलग एक्सप्रेशन वाली तस्वीर शेयर की थी और ट्विटर पर लिखा था, ‘मैदान पर जसप्रीत बुमराह का मूड बदलना और मेरा रोजाना मूड बदलना बिल्कुल मिलता-जुलता है।’ इस ट्वीट पर अब यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस ट्वीट को यूजर्स अफेयर से जोड़ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेश के बीच उम्र के फर्क की बात है तो संजना बुमराह से बड़ी हैं। संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 में पुणे में हुआ था तो वहीं बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 में हुआ था। इस हिसाब से संजना जसप्रीत बुमराह से ढ़ाई साल बड़ी हैं। संजना ने इंजीनियरिंग भी की है, लेकिन वो मॉडलिंग में अपना करियर आजमाती रहीं। उन्होंने नौकरी भी की और इस दौरान उन्होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लिया जहां पर वो फाइनल में पहुंची, लेकिन जीत नहीं पाई।

इसके बाद साल 2014 में उन्होंने रियलीटी टीवी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन सात में भी हिस्सा लिया था और उनके जोड़ीदार अश्विनी कौल थे। संजना ने फिर साल 2016 में एंकरिंग की फील्ड में अपना करियर आजमाया और स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गईं। इसके बाद से वो लगातार स्पोर्ट्स एंकरिंग कर रही है। क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य खेलों में भी वो एंकरिंग करती नजर आती हैं।

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस मुकाबले से अलग कर लिया था। हालांकि, ये मैच काफी जरूरी था। लेकिन बुमराह ने बीसीसीआई को अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार लिया था। इसके बाद ही खबर आई थी कि, बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है।

Previous article“PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा”: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला
Next article“वह बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं”: मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत