क्या इस ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान?

0

जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इस ख़बर के सोशल मीडिया पर फैलते ही उनके फैन्स इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे। हालांकि, इसी बीच इरफ़ान के करीबी जानकार और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस खबर को गलत बताया है।

फाइल फोटो- बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान

कोमल नहाटा ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इरफान खान अस्वस्थ हैं, लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनकी परिस्थिति के बारे में जैसे खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है, ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं, यह एकमात्र सच है।’

बता दे कि इससे पहले इरफान खान ने खुद सोमवार(5 मार्च) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है, बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :

 

Previous articleपहले लेनिन, फिर पेरियार और अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त, मूर्ति पर पोती गई कालिख
Next articleCricketer Mohammed Shami denies reports of extramarital relationships with girls