जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इस ख़बर के सोशल मीडिया पर फैलते ही उनके फैन्स इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे। हालांकि, इसी बीच इरफ़ान के करीबी जानकार और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस खबर को गलत बताया है।
फाइल फोटो- बॉलीवुड अभिनेता इरफान खानकोमल नहाटा ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इरफान खान अस्वस्थ हैं, लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनकी परिस्थिति के बारे में जैसे खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है, ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं, यह एकमात्र सच है।’
Although IrrfanKhan is unwell, all malicious news being spread about him and his condition since an hour or two are untrue. Likewise, all other horrendous news relating to his hospitalisation are fake. By God’s grace, Irrfan is in Delhi and that’s the only truth.
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 6, 2018
बता दे कि इससे पहले इरफान खान ने खुद सोमवार(5 मार्च) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है, बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें।
???????? pic.twitter.com/JXD8NKwH3D
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। तभी से बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :
No matter what, I am sure you will emerge as a hero out of this too @irrfank All our prayers with you. Get well soon. https://t.co/mFvI4OW6r8
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 6, 2018
A prayer to god to grant @irrfank an exceptional talent a long and a healthy life . https://t.co/0Gn9PEDYlD
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 6, 2018
@irrfank wish you well & a speedy recovery from whatever it is. God bless. https://t.co/lXqCovQvk5
— Dino Morea (@DinoMorea9) March 5, 2018
We all are with you sir. Wishing you a speedy recovery. ??
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 6, 2018
Sending you lots of love, positivity and healing Irrfan….big hug
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) March 6, 2018
Praying for you to be well soon bhai. Always there for you.
— Rajpal Yadav (@rajpalofficial) March 7, 2018