इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर, लेकिन ट्रोल होने के डर से लिखा…

0

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब इरफान पठान द्वारा अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद चर्चा शुरू हो गया है। लोगों ने तस्वीर शेयर करने को लेकर जमकर तारीफ किया है, हालांकि कुछ कट्टपंथियों और धर्म के फर्जी ठेकेदारों ने उनकी आलोचना भी की है।दरअसल, इरफान पठान ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया, साथ ही ट्रोल होने के डर से तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…लेकिन हमेशा प्यार कीजिए और घूमते रहिए।’

दरअसल, इरफान पठान ने सोमवार(17 जुलाई) को अपने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डाली। जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर सरहना की है। कुछ यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल करने की नाकाम कोशिश की गई, लेकिन उनके प्रशंसकों ने जोरदार तरीके से उनके समर्थन में खड़े नजर आए। गौरतलब है कि इरफान ने सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग से निकाह किया है।

इस तस्वीर में इरफान और उनकी पत्नी सफर के दौरान एक कार में बैठे हुए हैं। और इरफान सेल्फी ले रहे हैं और उनकी पत्नी अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इरफान के कुछ फैंस उनसे मजे भी लेने लगे।

उनके चाहने वालों ने उनकी चुटकी लेते हुए लिखा कि भाई भाभी का पूरा चेहरा तो दिखा दो…या पूरा चेहरा दिखाना भी गुनाह है। वहीं, भड़के हुए यूजर्स पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करने पर इरफान पठान को भला बुरा कह रहे हैं। हालांकि, इरफान को शायद इस तरह के कमेंट्स की अपेक्षा भी थी। तभी उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा था कि कुछ तो लोग कहेंगे…लोगों का काम है कहना…

बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीर ट्वीट करने पर कुछ रुढ़ीवादी लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। हालांकि, मोहम्मद शमी ने ऐसे लोगों की कोई परवाह किये बिना दोबारा से अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

https://twitter.com/kirtishuklaji/status/886938072734216199?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcricketer-irfan-pathan-tweet-picture-with-his-wife-some-people-get-angry-over-there%2F378432%2F

https://twitter.com/sarfu2u/status/886979872618401792?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcricketer-irfan-pathan-tweet-picture-with-his-wife-some-people-get-angry-over-there%2F378432%2F

 

 

Previous articleIrfan Pathan posts this photo with wife but issues clarification in advance
Next articleजहीर खान का पत्ता कटा, भरत अरुण बने टीम इंडिया के बोलिंग कोच