इंडियन आइडल की जज और फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक रियलिटी शो के प्रतियोगी व पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी करने जा रही है। खबरें हैं कि नेहा कक्कड़ इस महीन के अंत तक शादी कर सकती हैं। बता दें कि, नेहा कक्कड़ किसी न किसी वजह से खबरों में बनी ही रहती हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा कक्कड़ सिंगर रोहनप्रीत सिंह इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह शादी दिल्ली में होगी और कोरोना महामारी को देखते हुए दोनों की शादी में कम लोग शामिल होंगे और सादगी से की जाएगी। हालांकि, इसका अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
नेहा कक्कड़ के साथ रोहनप्रीत ने कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं, जिनमें दोनों साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। एक पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘शुक्र है मेरे रब्बा।’ तो दूसरे पोस्ट में एक वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में रोहनप्रीत के साथ नेहा भी हैं और बैकग्राउंड में नेहा का सुपरहिट गाना ‘छल्ला डाइमंड का’ चल रहा है। वीडियो में रोहनप्रीत एक छल्ला नेहा की उंगली में पहना देते हैं।
बता दें कि, रोहनप्रीत सिंह 2019 में टीवी शो ‘इंडियाज राइजिंग स्टार’ के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। ‘इंडियाज राइजिंग स्टार’ के अलावा रोहन को वेडिंग रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था। शो ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल को केंद्र में रखकर बनाया गया था।रोहनप्रीत को इस शो में सना यानी शहनाज गिल को शादी के लिए मनाते देखा गया था। शो में रोहनप्रीत की रोमांटिक साइड काफी देखने को मिली थी।
बता दें, इससे पहले नेहा कक्कड़ शो इंडियन आइडल में आदित्य नारायाण के साथ शादी को लेकर भी सुर्खियों में थीं। तो वहीं इंडियन आइडल 10 के दौरान नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस हो गई थीं जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर क्रीपी और दुखी पोस्ट शेयर करने लगी थीं।