इंडिया टुडे के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे ले रहे हैं और मजेदार मीम्स बना रहे हैं।

दरअसल, राहुल कंवल की एक तस्वीर सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में वह ‘भगवा वस्त्र’ पहनकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इंटरव्यू लेते हुए नज़र आ रहे हैं।
राहुल कंवल को ‘भगवा वस्त्र’ में देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स इंडिया टुडे के एंकर से जमकर मजे ले रहे हैं और मजेदार मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने राहुल कंवल की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “पत्रकार भी वेशभूषा बदलकर इंटरव्यू करने लगे,कभी नागा साधु का इंटरव्यू लेंगे राहुल कंवल तब हो सकता है, बिना वस्त्र के इंटरव्यू करने चले जाएंगे,पत्रकारिता का नया तरीका शायद भविष्य में ऐसा ही देखने को मिले।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज तक का रंगा सियार गिरगिट की तरह रंग बदलने की कला में माहिर जाल साज राहुल कँवल।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं।
If to interview a man dressed like a monk, you have to attire like a monk, then please do not interview a porn star. pic.twitter.com/19n3dYRyj7
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) September 22, 2021
पत्रकार भी वेशभूषा बदलकर इंटरव्यू करने लगे,कभी नागा साधु का इंटरव्यू लेंगे राहुल कंवल तब हो सकता है, बिना वस्त्र के इंटरव्यू करने चले जाएंगे,पत्रकारिता का नया तरीका शायद भविष्य में ऐसा ही देखने को मिले pic.twitter.com/yGEvPDX9b8
— Shiv R Pareek (@ShivRatanParee7) September 22, 2021
Rahul Kanwal is dressed like a saint to interview a saint, maybe he is not growing his beard so that he does not have to interview Ambani's servant.
— LoHa MaN (@Ashique64210300) September 22, 2021
After seeing this Raj Kundra has invited @rahulkanwal to take his Interview !!???????????????? pic.twitter.com/OERlyG1HHT
— Kill Bill Pandey (@Kill_BillPandey) September 22, 2021
Godi Media Dancer @rahulkanwal paying his last tributes to godi media@PadmraniK pic.twitter.com/raz2HbqZw8
— Citizen Kishan59 (@Kishan591) September 22, 2021
बता दें कि, राहुल कंवल को पिछले साल देश में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने के लिए लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा था।