गाजियाबाद: प्रेमिका के मकान में दफन मिला लापता 18 साल के युवक का आधा जला हुआ शव

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद से पिछले एक सप्ताह से लापता 18 साल के युवक का आधा जला हुआ शव गांव में उसकी प्रेमिका के मकान में दफनाया हुआ मिला।

गाजियाबाद
फोटो: अमर उजाला

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (देहात) इराज राजा ने मंगलवार को बताया कि मुरादनगर के खिराजपुर गांव का रहने वाला मुर्सलीम 11 अगस्त से लापता था। इस संबंध में 15 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उसकी प्रेमिका के मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके आधार पर वहां तलाशी की कार्रवाई की गई।

बाद में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के एक कमरे के फर्श की खुदाई कर लापता युवक का शव वहां से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव पर तेजाब से जलने के निशान हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारण का पता लगेगा।

पुलिस ने इस मामले में उसकी प्रेमिका व उसके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि, मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleSBI Clerk Prelims Admit Card 2021 Released: SBI ने जारी किया क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, sbi.co.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleअफगानिस्तान के राजनयिक ने अशरफ गनी पर 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ का लगाया आरोप, गिरफ्तारी की मांग की