कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब.. दोस्ती बनी रहे बस। साथ ही उन्होंने कहा, HAL के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “HAL के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। राफ़ेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की ज़रूरत है जो HAL के पास है, बिना HAL को कमज़ोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता? चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब.. दोस्ती बनी रहे बस!”
दरअसल, जिस रिपोर्ट को राहुल गांधी ने शेयर किया है उसमें बताया गया है कि सुरक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) इन दिनों आर्थिक परेशानियों में घिरी हुई है। स्थिति ये है कि कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी फंड नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को उधार लेकर अपने कर्मचारियों की तन्खवाह देनी पड़ रही है। कंपनी इस बात से भी चिंतित है कि उनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है और बीते साल अप्रैल से कंपनी में कोई काम नहीं हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में एचएएल के सीएमडी आर.माधवन ने बताया कि ‘हमारे पास नकदी खत्म हो चुकी है और हमने ओवरड्राफ्ट द्वारा 1000 करोड़ रुपए लिए हैं। 31 मार्च तक हमारे पास 6000 करोड़ रुपए की कमी हो जाएगी, जिससे परेशानी बढ़ेगी। हम फिलहाल अपने दिन-प्रतिदिन के खर्चे तो चला सकते हैं, लेकिन किसी प्रोजेक्ट के लिए खरीद नहीं कर सकते।’
गौरतलब है कि राहुल गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं। अंबानी के समूह ने गांधी और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।