कोरोना वायरस: जनता की मदद के लिए आगे आए अभिनेता गुरमीत चौधरी, पटना और लखनऊ में बनवा रहे 1000 बेड्स वाले अस्पताल

0

देश में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी के बीच टीवी के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी अब लखनऊ और पटना में कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल खोलने वाले हैं। इसकी घोषणा उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। गुरमीत चौधरी ने बताया कि वह 1 हजार बेड वाले ऐसे अस्पताल पटना और लखनऊ में खोलेंगे, जिनमें अल्ट्रा मॉर्डन सुविधाएं होंगी। गुरमीत का प्लान है कि वह जल्द ही ऐसे ही अस्पताल और भी शहरों में खोलेंगे।

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मैंने फैसला किया है कि मैं पटना और लखनऊ में अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं वाले अस्पताल खोलूंगा, जिनमें एक-एक हजार बेड होंगे। ऐसे ही अस्पताल अन्य शहरों में भी बनवाऊंगा। बस आपका सहयोग और आशीर्वाद चाहिए। जय हिंद। जल्द ही इससे जुड़ी डीटेल शेयर करूंगा।”

गुरमीत चौधरी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे है। बता दें कि, एक दिन पहले ही गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस इच्छा का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी इच्छा है कि काश मैं 10 हजार बेड वाला चैरिटेबल अस्पताल 10 अलग शहरों में खोल पाता।’

बता दें कि, महामारी की इस घड़ी में गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अस्पताल में बेड दिलवाने से लेकर ऑक्सिजन और प्लाज्मा दिलवाने में भी मदद कर रहे हैं। पिछले साल गुरमीत और उनकी वाइफ देबीना बनर्जी को कोरोना हो गया था। तब उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित रहने और सभी प्रोटोकॉल फोलो करने की सलाह दी थी। हाल ही गुरमीत और देबीना ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था।

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही देखने को मिल रहा है। लगातार बिगड़ते हालातों के चलते अब कोरोना संक्रमितों को इलाज मिलने में भी कठिनाई हो रही है। चारों तरफ ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और इलाज के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कई फिल्मी सितारों ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

Previous article“प्रिय कायर भारतीय हस्तियां, कुछ रीढ़ दिखाओ”: कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने पर चुप्पी साधने के लिए भारतीय हस्तियों पर भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव
Next article“शर्म आनी चाहिए आपको”: ‘आएगा तो मोदी ही’ कहकर बुरी तरह ट्रोल हुए अनुपम खेर, वरिष्ठ पत्रकारों ने भी लगाई लताड़