GST हुआ लागू: न समझ पाने पर सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से उड़ा मजाक

0

पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला ठीक रात 12 बजे बटन दबाकर GST लांच किया। इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीएसटी लागू होने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी खूब हो रही है। जीएसटी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इतना ही नहीं जीएसटी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से जोक बना रहे हैं। फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सऐप पर तरह-तरह के कमेंट शेयर हो रहे हैं।

देखिए GST पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स:

https://twitter.com/sweetjasmine911/status/880685203219415040?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Flivecities.in%2Fhindi-news-gst-joke-viral-on-social-media%2F

https://twitter.com/Hogyatera/status/880870008188010496?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fpresident-pranab-mukherjee-and-pm-narendra-modi-beginning-of-indias-biggest-tax-reform-ever-twitter-rolls-out-joke%2F363049%2F

https://twitter.com/adit0205/status/881017247636082688?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fpeople-s-reactions-on-social-media-after-gst-is-implemented

पीएम मोदी ने बताई GST की नई परिभाषा: पीएम मोदी ने GST को गुड ऐंड सिंपल टैक्स करार दिया। उनका इतना कहना ही थी कि सभागार में तालियों की गड़गड़ाहटा गूंजने लगी। उन्होंने कहा, जीएसटी गुड ऐंड सिंपल टैक्स है जो बहु-स्तरीय टैक्स सिस्टम के प्रभाव को खत्म करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, जीएसटी आम लोगों के कल्याण की दिशा में योगदान करने के साथ ही व्यवसायियों के लिए भी हितकर है। उन्होंने कहा कि यह कर के आतंकवाद और इंस्पेक्टर राज को समाप्त कर बिजनसमैन की मदद करेगा।

जीएसटी का शुभारंभ पर जश्न में डूबा पूरा देश: जाहिर है पूरा देश इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बना और आज आधी रात से एक राष्ट्र एक कर वाला जीएसटी पूरे देश में लागू हो गया। संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी का शुभारंभ किया तो जश्न में डूब गया देश। दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोगों ने जमकर जश्न मनाया। साथ ही कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने और व्यापारियों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

 

 

 

Previous articlePTI regrets ‘erroneously’ reporting that insulting question by TV anchor prompted Parrikar to plan surgical strikes
Next articleLeT militant Bashir Lashkari Killed in Anantnag Encounter