देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला jeevan sathi.com वेबसाइट के जरिए युवाओं से दोस्ती कर अपना शिकार बनाती थी।
पुलिस के मुताबिक, महिला जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए दोस्ती करने के बाद वह युवक को मिलने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाती थी और वहां पर उसका वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। आरोपी महिला अपने दोस्त की मदद से पीड़ित को ब्लैकमेल कर उनसे 5-10 लाख रुपये वसूलती थी। इस संबंध में एक पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिवानी ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर जीवनसाथी डॉट कॉम से दोस्ती की थी।
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों ने एक बैंक प्रबंधक को हनीट्रैप में फंसा कर उससे पांच लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया था। उसने मामले की शिकायत कोतवाली बिसरख पुलिस से की तो जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि एक बैंक के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिये एक महिला से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद महिला ब्लैकमेल कर उस पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो पुलिस को देकर कार्रवाई करने की बात कर उससे पांच लाख रुपये मांगने लगी।
पुलिस ने गुरुवार को गौर सिटी-2 की पंचशील सोसायटी में रहने वाली शिवानी व उसके दोस्त अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।