गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने बुधवार (20 मार्च) को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। प्रमोद सांवत की सरकार को कुल 20 वोट मिले हैं। हालांकि बीजेपी ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया था। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार गठित होने के एक दिन बाद आज राज्य विधानसभा में उसका शक्ति परीक्षण था।
इससे पहले लंबी राजनीतिक खींचतान के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, जबकि राज्य में पहली बार दो उप मुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा है ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सकें।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जिन 20 विधायकों समर्थन किया है उनमें 11 बीजेपी, तीन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), तीन गोवा फार्वड पार्टी (जीएफपी) और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं, 15 विधायकों ने विधानसभा में प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जिनमें कांग्रेस के 14 और 1 राकांपा के विधायक शामिल हैं।
20 MLAs voted for the motion (11 BJP, 3 Maharashtrawadi Gomantak Party, 3 Goa Forward Party, and 3 Independents) and 15 MLAs voted against the motion (14 Congress and 1 NCP) in the Goa assembly. https://t.co/tycar2i7KQ
— ANI (@ANI) March 20, 2019
इससे पहले बीजेपी ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया था। पार्टी ने दावा किया था कि इनमें बीजेपी के 12 और सहयोगी दल गोवा फार्वड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन-तीन और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की वास्तविक संख्या घटकर 36 रह गई है।
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकार का पणजी में उनके निजी आवास पर रविवार (17 मार्च) की शाम निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। पर्रिकर का सोमवार (18 मार्च) को पणजी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से देश के रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे मनोहर पर्रिकर की उनके तटीय गृह राज्य गोवा में छवि एक सीधे सादे, सामान्य व्यक्ति की रही है। 63 वर्षीय पर्रिकर ने चार बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री के तौर पर तीन वर्ष सेवाएं दीं। बीजेपी के सभी वर्गों के साथ ही विभिन्न पक्षों के बीच लोकप्रिय पर्रिकर ने लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहे गोवा में बीजेपी का प्रभाव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी।