मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। आज सुबह 11 बजे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भारी हंगामे के बीच इसका ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

बॉलीवुड और टेलीविजन की दिग्गज प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सरकार के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस अतिवादी फैसला बताया है। एकता कपूर ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने के सरकार के फैसले पर ट्वीट कर लिखा, ‘यह अतिवादी फैसला है लेकिन समय की जरूरत है!! सिर्फ यही उम्मीद करती हूं कि कश्मीर सुरक्षित रहे! ऐतिहासिक दिन।’
It’s a radical desicion but need of the hour!! Only hope Kashmir stays safe !#historicalday https://t.co/kANQx3xWPt
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 5, 2019
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, “जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है। जय हिंद! कश्मीर मुबारक!” वहीं सुरेश रैना ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐतिहासिक कदम, 370 को हटाना! #JaiHind’
जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है।
कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं ????
जय हिंद ! Congratulations India ! कश्मीर मुबारक!@narendramodi @AmitShah— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 5, 2019
Landmark move – scrapping of #Article370! Looking forward to smoother, and more inclusive times. #JaiHind??
— Suresh Raina?? (@ImRaina) August 5, 2019
बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की सिफारिश की। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे मंजूरी दे दी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्ज छिन गया। अमित शाह ने लद्दाख के लिये केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की जहां चंडीगढ़ की तरह से विधानसभा नहीं होगी। अमित शाह ने राज्यसभा में घोषणा की कि कश्मीर और जम्मू डिवीजन विधान के साथ एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां दिल्ली और पुडुचेरी की तरह विधानसभा होगी।