‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है’, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बोले BJP सांसद गौतम गंभीर

0

मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। आज सुबह 11 बजे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भारी हंगामे के बीच इसका ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

गौतम गंभीर
File Photo: IANS

बॉलीवुड और टेलीविजन की दिग्गज प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सरकार के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस अतिवादी फैसला बताया है। एकता कपूर ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने के सरकार के फैसले पर ट्वीट कर लिखा, ‘यह अतिवादी फैसला है लेकिन समय की जरूरत है!! सिर्फ यही उम्मीद करती हूं कि कश्मीर सुरक्षित रहे! ऐतिहासिक दिन।’

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, “जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है। जय हिंद! कश्मीर मुबारक!” वहीं सुरेश रैना ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐतिहासिक कदम, 370 को हटाना! #JaiHind’

बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की सिफारिश की। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे मंजूरी दे दी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्ज छिन गया। अमित शाह ने लद्दाख के लिये केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की जहां चंडीगढ़ की तरह से विधानसभा नहीं होगी। अमित शाह ने राज्यसभा में घोषणा की कि कश्मीर और जम्मू डिवीजन विधान के साथ एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां दिल्ली और पुडुचेरी की तरह विधानसभा होगी।

Previous articleजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार का किया समर्थन, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने किया विरोध
Next articleTMC’s Derek O’Brien asks ‘friend’ AAP to reconsider support to BJP on Article 370, Samajwadi Party takes dig at Kejriwal