उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती राज्य में बिगड़े कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना है। क्योंकि आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। जेवर गैंगरेप, रामपुर में लड़कियों के साथ सरेआम छेड़छाड़ और राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू) में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा से गैंगरेप का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के थाना जेवर क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने और इसकी शिकायत पुलिस से करने पर पीड़िता की मां के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। जेवर के थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि कस्बा जेवर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन माह पहले नीरज, मोनू एवं टिंकू ने उसकी बेटी को घर से अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि महिला का आरोप है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने थाने आई तो आरोपियों ने उसके घर पर जाकर मारपीट किया तथा घर में रखी नकदी, जेवरात व अन्य सामान लूट ले गए। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला ने इस मामले की शिकायत जिला अदालत में की। अदालत के आदेश पर बीती रात को आरोपियों के खिलाफ बलात्कार व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ 14 वर्षीय एक किशोर द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताई थी कि उसकी पांच वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 14 वर्षीय एक युवक ने बीती रात घर में घुसकर जबरन बलात्कार किया।