दिल्ली: खुद को ED अधिकारी बताकर उगाही करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी और वकील बताकर कई लोगों से पैसे की उगाही करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक संतोष राय नामक व्यक्ति फिल्म निर्माता है जो शकरपुर का निवासी है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि राय के अलावा, दिलशाद कॉलोनी के निवासी भूपेंद्र सिंह गुसाईं, यमुना विहार के रहने वाले कुलदीप कुमार और संजय को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को ईडी से शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को नोटिस भेज रहा है और उन्हें कॉल कर रहा है।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नोटिस मध्य क्षेत्र कार्यालय के विशेष क्षेत्रीय अधिकारी राजीव सिंह के नाम से भेजे गए थे लेकिन ऐसा कोई पद या व्यक्ति था ही नहीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी संतोष राय अपने आप को ईडी का अधिकारी राजीव सिंह बताता था। वो लोगों से कहता था कि वो ईडी मुख्यालय में अधिकारी है और वो अपने मोबाइल फोन से कुछ विशेष मोबाइल ऐप द्वारा कई कारोबारियों को फोन कर धमकी देता था और उसके नाम से फर्जी नोटिस भेजता था।

फिर इसके बाद पुलिस अधिकारी बनकर वो मोबाइल फोन के माध्यम से उसे सलाह देता था कि वो अपने इलाके को छोड़कर ना जाएं, क्योंकि ईडी के अधिकारी जल्द ही उनसे पूछताछ करने के लिए आने वाले हैं।

Previous articleNishad Kumar wins Silver, Vinod Kumar Bronze at Tokyo Paralympics; India win three medals in single day
Next articleमध्य प्रदेश: नीमच में आदिवासी को वाहन से घसीटकर मारने वालों के मकान ढहाए गए, कांग्रेस ने जांच दल बनाया