पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का आरोप- गुजरात में कोरोना संबंधी मौतों को लेकर सही सूचना नहीं दी जा रही है

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाते हुए यह कहा कि गुजरात में कोरोना संबंधी मौतों के बारे में सही सूचना नहीं दी जा रही है।

पी चिदंबरम
file photo

मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए पी. चिदंबरम ने कहा, कोविड संबंधी मौतों को लेकर गलत रिपोर्ट पेश किया जा रहा है। इनके पीछे दिल का दौरा पड़ने या क्रॉनिक डायबिटीज को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार (17 अप्रैल) को गुजरात में कोरोना से संबंधित 78 मौतें होने की बात कही गई थी, जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अकेले सात शहरों में 689 शवों का दाह संस्कार किया गया। चिदंबरम ने आगे कहा, “यही है गुजरात मॉडल।”

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना के 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,619 लोगों की मौत हुई। कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण अब तक अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,61,919 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के दो लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं।

Previous articleVIDEO: मास्‍क नहीं पहनने पर दिल्ली पुलिस ने रोका तो दंपति ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला देने लगीं धमकी
Next articleभाजपा की दिल्ली प्रदेश सचिव संतोष गोयल का कोरोना वायरस से निधन