उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान पूरे प्रदेश में जबरदस्त हिंसा, मारपीट और हंगामा हुआ। कई जगहों पर तो ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच गोलीबारी हुई और हथगोले भी चले। वहीं, लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक परिसर में नामांकन के दौरान गुरुवार को समाजवादी पार्टी समर्थित महिला प्रत्याशी रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक से पुलिस के सामने बदसलूकी करने के मामले से सियासी भूचाल आ गया है। रितु सिंह से बदसलूकी के आरोप में पुलिस ने भाजपा सांसद रेखा वर्मा के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है। कल यूपी में कई जगहों पर हिंसा हुई। लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी भी की गई। भाजपा समर्थकों ने सबके सामने उनकी साड़ी खींच ली। इस घटना के बाद भाजपा की पूरे प्रदेश में किरकिरी हो रही है। हिंसा को लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है। महिला से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने यश वर्मा नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। ख़बरों के मुताबिक, यश वर्मा भाजपा सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार है।
एक महिला के साथ कथित भाजपा समर्थकों द्वारा की गई इस खुलेआम शर्मनाक हरकत पर भाजपा समर्थक महिला पत्रकरों ने कोई ट्वीट तक नहीं किया। एक महिला के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत पर किसी भी महिला पत्रकार ने भाजपा सरकार से एक सवाल तक नहीं किया। इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा और भाजपा समर्थक मीडिया पर निशाना साधा है।
सूर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, “आज न्यूज चैनलों में ‘सशक्त महिलाओं’ की भरमार है, पर मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि एक महिला की साड़ी तक खींच दी गयी और मीडिया जगत की महिलाओं तक ने योगी आदित्यनाथ से एक सवाल तक नहीं पूछा। आखिर क्या मिल जाएगा आपको अपना आत्मसम्मान तक गँवा कर?”
आज न्यूज चैनलों में ‘सशक्त महिलाओं’ की भरमार है, पर मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि एक महिला की साड़ी तक खींच दी गयी और मीडिया जगत की महिलाओं तक ने योगी आदित्यनाथ से एक सवाल तक नहीं पूछा।
आखिर क्या मिल जाएगा आपको अपना आत्मसम्मान तक गँवा कर?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 9, 2021
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में पूर्व आईएएस अधिकारी ने लिखा था, “शर्म करो ऐ पुरूषों तुम नारी का चीर खींचते हो! इतिहासों के पृष्ठ देख लो नारी का अपमान हुआ, सारी धरती डोल गई तब-तब भीषण संग्राम हुआ। कल की घटना योगी सरकार की नींव हिला देगी।”
शर्म करो ऐ पुरूषों तुम नारी का चीर खींचते हो!
इतिहासों के पृष्ठ देख लो नारी का अपमान हुआ,
सारी धरती डोल गई तब-तब भीषण संग्राम हुआ।कल की घटना योगी सरकार की नींव हिला देगी।#यूपी_में_गुंडाराज pic.twitter.com/AmsNRYb8KG
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 9, 2021