असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। उन्होंने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में आखिरी सांस ली। ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने दी। असम के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।