देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम में गुरुवार को सीवर सफाई करने उतरे पांच सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद से इलाके से हड़कंप मंच गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये लोग किसी ठेकेदार के कहने पर सीवरलाइन में उतरे थे। सीवरलाइन में पहले एक सफाईकर्मी गया था। वह बाहर नहीं आया तो दूसरा गया। फिर दोनों बाहर नहीं आए तो तीसरा गया। इसी तरह पांचों सीवर लाइन में उतर गए और सभी की मौत हो गई।
हादसे के बाद उस सीवर लाइन को तुरंत बंद कर दिया गया था। फिलहाल सभी शवों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
बता दें कि, सीवर सफाई के दौरान हादसों में मजदूरों की दर्दनाक मौतों की खबरें लगातार आ रही हैं। दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अक्सर सीवर या टैंक सफाई के दौरान लोगों की मौत होने की खबरें सामने आती रहती हैं।
Ghaziabad: Five sanitation workers died while cleaning a sewer in Nandgram area, today. More details awaited. pic.twitter.com/MQluG7uaBW
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2019