जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज

0

ऑनलाइन आर्डर और फूड डिलीवरी करने वाली मशहूर कंपनी जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर हमले का आरोप लगाने वाली बेंगलुरु की एक महिला के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया।

जोमैटो

बता दें कि, बेंगलुरु की रहने वाली हितेशा चंद्राणी नाम की महिला ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने खाना देर से पहुंचाने की शिकायत पर उस पर हमला किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने कहा था कि उल्टा हितेशा ने ही नौ मार्च को उसे चप्पलों से मारा था और गालियां दी थीं।

इस बीच, हितेशा ने टि्वटर से अपना वह वीडियो हटा दिया जिसके आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को कामराज को गिरफ्तार किया था।

हितेशा चंद्राणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उसकी नाक से जो खून बह रहा है वह डिलीवरी एक्‍जीक्‍यूटिव द्वारा किए गए हमले हमले का परिणाम है। वीडियो में हितेशा ने अपनी नाक की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘मेरा जोमेटो डिलीवरी आर्डर लेट हो गया था और मैं कस्‍टमर केयर के एक्‍जीक्‍यूटिव से बात कर रही थी तभी डिलीवरी के लिए आए शख्‍स ने यह किया। उसने मुझे हिट किया और खून बहते देख मुझे छोड़कर भाग निकला।’

पुलिस में मामला जाने के बाद आरोपी कामराज ने मारपीट से इनकार किया था और महिला पर ही चप्पलों से पीटने का आरोप लगाया था। अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleNarendra Modi Stadium to host remaining India-England T20 matches ‘behind closed doors’
Next articleकेरल विधानसभा चुनाव: BJP ने MBA पासआउट को दिया टिकट, 31 वर्षीय युवक ने चुनाव लड़ने से किया इनकार