अमर सिंह की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

0

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अमर सिंह ने आजम खान पर आरोप लगाया है कि सपा नेता ने कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि गोमती नगर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमर ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैंने अपनी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दिए जाने के मामले में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए गोमती नगर पुलिस थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था।’

उन्होंने दावा किया कि सपा नेता ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उनको और उनकी 17 वर्षीय जुड़वां बेटियों को धमकी दी थी। अमर 30 अगस्त को रामपुर गए थे और आजम से कहा था कि उनकी ‘बलि’ ले लें लेकिन उनकी बेटियों को छोड़ दें।

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि अमर के प्रार्थना-पत्र पर आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें धारा 153ए, 295ए और 506 शामिल हैं।

अमर ने हाल ही में एप्पल कंपनी के कर्मचारी विवेक तिवारी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह पर भी निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा, ‘अगर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को नहीं संभाल सकते तो उत्तर प्रदेश के डीजीपी को इस्तीफा दे देना चाहिए।’

Previous articleएनआईए ने बंद की केरल में कथित लव जिहाद से जुड़े सभी मामलों में जांच, नहीं मिला कोई पुख्ता सबूत
Next articleMeToo: Vikas Bahl files Rs 10 crore defamation case against Anurag Kashyap, Vikramaditya Motwane