“इस अनपढ़ आदमी को इसकी नियति पर छोड़ दीजिए, यह चर्चा के क़ाबिल भी नहीं”: मनोज मुंतशिर के ‘आप किसके वंशज हैं’ वीडियो पर फिल्ममेकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

0

बॉलीवुड ‘लेखक’ मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने 24 अगस्त को ट्वीट किया था। इस वीडियो में वह अकबर, हुमायूं और जहांगीर को महिमामंडित डकैत बताते हुए सवाल करते हैं कि आप किसके वंशज हैं? इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाते हैं। उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसपर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके वीडियो क्लिप पर फिल्ममेकर अविनाश दास समेत कई दिग्गज लोग भी कड़ी प्रितिक्रिया दी है।

मनोज मुंतशिर

दरअसल, मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और पूछा आप किसके वंशज हैं? अपनी विरासत और हीरो चुनें। करीब एक मिनट के इस वीडियो में वह कहते हैं, “पिछले कई सदियों से हमने अपने इतिहास की जमीन को लावारिस छोड़ दिया है। हम इस हद तक ब्रेनवास्ड हो गए कि अचानक हमारे प्री-प्राइमरी टेक्स्ट बुक में ग से गणेश हटाकर ग से गधा लिख दिया गया और हमारे माथे पर बल तक नहीं पड़ा।”

मुंतशिर आगे कहते हैं, “हमारे घर तक आने वाली सड़कों के नाम भी किसी अकबर, हुमायूं, जहांगीर जैसे ग्लोरिफाइड डकैत के नाम पर रख दिए गए और हम रिबन काटते हुए मौकापरस्त नेताओं को देख कर तालियां बजाते रहे। चित्तौड़गढ़ में 30,000 सिविलियंस को जिहाद के नाम पर काट डालने वाला आदर्श राजा था? आगरे के किले के सामने मीना बाजार लगवाने वाला जिल्ले इलाही था? जिल्ले इलाही यानी खुदा की परछांई…यह कौन से खुदा हैं जिसकी परछांई इतनी काली है?”

मुंतशिर अपने वीडियो में आगे कहते हैं, “अपने हीरो और विलेन जात-पात से ऊपर उठकर चुनिये, जो इस महान देश की परंपरा है। रावण कौन था? एक ब्राम्हण था, भगवान ब्रह्मा के डायरेक्ट ब्लडलाइन में जन्मा था, लेकिन आपने किसी ब्राह्मण को रावण की स्तुति करते हुए देखा है?”

मनोज मुंतशिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो भी अपलोड किया है, जो करीब 11 मिनट का वीडियो है और उसका टाइटल है- आप किसके वंशज हैं?

उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसपर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विनाश दास ने मुंतशिर के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “एक दिन ये इतना गिरेगा कि कहेगा साहिर, इंदीवर, कैफ़ी आज़मी, हसरत जयपुरी हिंदी सिनेमा की गीत परंपरा के कलंकित नाम हैं और “अटरिया पर लोटन कबूतर रे” के रचयिता श्री समीर ही बॉलीवुड के सार्वकालिक महान गीत-पुरुष हैं। इस अनपढ़ आदमी को इसकी नियति पर छोड़ दीजिए। यह चर्चा के क़ाबिल भी नहीं!”

वहीं, लेखक आशोक कुमार पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा, “तिवारी शुक्ला सिंह पांडेय लोग जब वंशज की बात करें तो याद दिलाना चाहिए कि इस देश में बहुसंख्या ऐसे लोगों के वंशजों की है जिनके ख़ून पसीने की लूट पर यह वंशबाज़ी चलती रही है, जिन्हें अछूत बना दिया गया। ज़्यादा वंश-वंश चिल्लाने वालों से अगर वे हिसाब लेने पर आ गए तो … जाने दीजिए।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अकबर या राणा प्रताप या अशोक या पृथ्वीराज चौहान महान थे तो अपने समय के अनुसार। वरना बीसियों शादियाँ करने वाले, भाइयों की हत्या करने वाले, भतीजी उठा लेने वाले इस दौर में होते तो जेल में होते। हर दौर की अपनी नैतिकता होती है, अपने मानदंड होते हैं और महानता उसी से तय होती है।”

इतिहासकार देवदत्त पटनायक ने ट्वीट किया कि इस शख़्स को इतिहास किसने पढ़ाया। उन्होंने लिखा कि ये बंगाल में मराठा घुसपैठ के बारे में क्या कहेंगे?

बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग मनोज मुंतशिर के इस वीडियो क्लिप पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल है।

Previous articleOlympic Gold medallist Neeraj Chopra shuts up Hindutva bigots for using comments on Pakistani javelin thrower Arshad Nadeem for ‘propaganda’
Next article“Good to see the mask coming off”: Scam 1992 writer Vaibhav Vishal lashes out at Manoj Shukla ‘Muntashir’ for Islamophobic rant