बॉलीवुड ‘लेखक’ मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने 24 अगस्त को ट्वीट किया था। इस वीडियो में वह अकबर, हुमायूं और जहांगीर को महिमामंडित डकैत बताते हुए सवाल करते हैं कि आप किसके वंशज हैं? इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाते हैं। उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसपर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके वीडियो क्लिप पर फिल्ममेकर अविनाश दास समेत कई दिग्गज लोग भी कड़ी प्रितिक्रिया दी है।
दरअसल, मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और पूछा आप किसके वंशज हैं? अपनी विरासत और हीरो चुनें। करीब एक मिनट के इस वीडियो में वह कहते हैं, “पिछले कई सदियों से हमने अपने इतिहास की जमीन को लावारिस छोड़ दिया है। हम इस हद तक ब्रेनवास्ड हो गए कि अचानक हमारे प्री-प्राइमरी टेक्स्ट बुक में ग से गणेश हटाकर ग से गधा लिख दिया गया और हमारे माथे पर बल तक नहीं पड़ा।”
मुंतशिर आगे कहते हैं, “हमारे घर तक आने वाली सड़कों के नाम भी किसी अकबर, हुमायूं, जहांगीर जैसे ग्लोरिफाइड डकैत के नाम पर रख दिए गए और हम रिबन काटते हुए मौकापरस्त नेताओं को देख कर तालियां बजाते रहे। चित्तौड़गढ़ में 30,000 सिविलियंस को जिहाद के नाम पर काट डालने वाला आदर्श राजा था? आगरे के किले के सामने मीना बाजार लगवाने वाला जिल्ले इलाही था? जिल्ले इलाही यानी खुदा की परछांई…यह कौन से खुदा हैं जिसकी परछांई इतनी काली है?”
मुंतशिर अपने वीडियो में आगे कहते हैं, “अपने हीरो और विलेन जात-पात से ऊपर उठकर चुनिये, जो इस महान देश की परंपरा है। रावण कौन था? एक ब्राम्हण था, भगवान ब्रह्मा के डायरेक्ट ब्लडलाइन में जन्मा था, लेकिन आपने किसी ब्राह्मण को रावण की स्तुति करते हुए देखा है?”
मनोज मुंतशिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो भी अपलोड किया है, जो करीब 11 मिनट का वीडियो है और उसका टाइटल है- आप किसके वंशज हैं?
उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसपर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विनाश दास ने मुंतशिर के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “एक दिन ये इतना गिरेगा कि कहेगा साहिर, इंदीवर, कैफ़ी आज़मी, हसरत जयपुरी हिंदी सिनेमा की गीत परंपरा के कलंकित नाम हैं और “अटरिया पर लोटन कबूतर रे” के रचयिता श्री समीर ही बॉलीवुड के सार्वकालिक महान गीत-पुरुष हैं। इस अनपढ़ आदमी को इसकी नियति पर छोड़ दीजिए। यह चर्चा के क़ाबिल भी नहीं!”
एक दिन ये इतना गिरेगा कि कहेगा साहिर, इंदीवर, कैफ़ी आज़मी, हसरत जयपुरी हिंदी सिनेमा की गीत परंपरा के कलंकित नाम हैं और “अटरिया पर लोटन कबूतर रे” के रचयिता श्री समीर ही बॉलीवुड के सार्वकालिक महान गीत-पुरुष हैं। इस अनपढ़ आदमी को इसकी नियति पर छोड़ दीजिए। यह चर्चा के क़ाबिल भी नहीं! https://t.co/M9hc0cysH9
— Avinash Das (@avinashonly) August 25, 2021
वहीं, लेखक आशोक कुमार पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा, “तिवारी शुक्ला सिंह पांडेय लोग जब वंशज की बात करें तो याद दिलाना चाहिए कि इस देश में बहुसंख्या ऐसे लोगों के वंशजों की है जिनके ख़ून पसीने की लूट पर यह वंशबाज़ी चलती रही है, जिन्हें अछूत बना दिया गया। ज़्यादा वंश-वंश चिल्लाने वालों से अगर वे हिसाब लेने पर आ गए तो … जाने दीजिए।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अकबर या राणा प्रताप या अशोक या पृथ्वीराज चौहान महान थे तो अपने समय के अनुसार। वरना बीसियों शादियाँ करने वाले, भाइयों की हत्या करने वाले, भतीजी उठा लेने वाले इस दौर में होते तो जेल में होते। हर दौर की अपनी नैतिकता होती है, अपने मानदंड होते हैं और महानता उसी से तय होती है।”
अकबर या राणा प्रताप या अशोक या पृथ्वीराज चौहान महान थे तो अपने समय के अनुसार।
वरना बीसियों शादियाँ करने वाले, भाइयों की हत्या करने वाले, भतीजी उठा लेने वाले इस दौर में होते तो जेल में होते।
हर दौर की अपनी नैतिकता होती है, अपने मानदंड होते हैं और महानता उसी से तय होती है।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) August 26, 2021
इतिहासकार देवदत्त पटनायक ने ट्वीट किया कि इस शख़्स को इतिहास किसने पढ़ाया। उन्होंने लिखा कि ये बंगाल में मराठा घुसपैठ के बारे में क्या कहेंगे?
Who taught this man history?
What will he call the Maratha invasion of Bengal? https://t.co/s2rWywwDEj https://t.co/yF2lJTXRgD— Devdutt Pattanaik (@devduttmyth) August 26, 2021
बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग मनोज मुंतशिर के इस वीडियो क्लिप पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल है।
बहुत जगह रावण को पूजा जाता है,आप जो समझा रहे हैं वो नज़रिया आपका हो सकता है,मैं समझता हूं कि आपको एक पाला चुनना था वो आपने चुन लिया है,उम्मीद है आप इतिहास के साथ वर्तमान भी समझाऐंगे,चूड़ी बेचने वाले,भीख मांगने वाले मुसलमानों को पीटने वाले वर्तमान रावणों के बारे में भी बताएंगे
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) August 26, 2021
When is bigot @manojmuntashir dropping urdu surname Muntashir and replacing it with Shukla? In his words, choose your legacy venomous hypocrite.
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) August 26, 2021
The man who made a career out of Ishq, Khalish, Mehfooz, Fariyaad, Humsafar and Rashqe Kamar questions our Indo-Islamic legacy, and our education, values and choices. Good to see the mask coming off, Manoj. Remove the word “Muntashir” from your name now. Choose your legacy! ???? https://t.co/ExbYYtS6Q2
— Vaibhav Vishal (@ofnosurnamefame) August 25, 2021
इस्लाम के अंतर्गत सिर्फ मुगल आते हैं??
या इस्लाम का अस्तित्व सिर्फ मुगलों से है?
आप पूरे वीडियो में बता दो कि @manojmuntashir सर ने इस्लाम बारे में कुछ भी गलत बोला हो।
मुगल ही इस्लाम नही थे— Arpit dixit (@Arpitdi) August 26, 2021
कितनी नफरत है भरी हुई है.
चंद्रशेखर आज़ाद को ब्राह्मण और जनेऊधारी घोषित करके लिखने वाले ये सज्जन मोदी -योगी की सत्ता से सेटिंग के चक्कर में गिरते जा रहे हैं .
श्रेठता का अहंकार और एक धर्म के प्रति नफरत का इजहार इनकी फितरत बन गई है .
फ़िल्म सिटी का हिस्सा बनेंगे यही सब करके ? https://t.co/6wKMkD0mmh— Ajit Anjum (@ajitanjum) August 26, 2021