फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में कहा कि, उन्होंने अपने करीबी सहयोगियों से बात की थी, वह बिल्कुल ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि, अर्नब गोस्वामी बीते कई दिनों से टीवी कार्यक्रम से गायब है, उनकी अनुपस्थित रहने पर उनके कई समर्थक और विरोधी चिंतित हैं। अभी हाल ही में कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पूछा था कि, ‘अर्नब कहां है?’
अशोक पंडित ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, “रिपब्लिक के करीबी सहयोगी के अनुसार अर्नब गोस्वामी बिल्कुल ठीक है। यह सिर्फ इतना है कि वह एक छोटा ब्रेक लेना चाहते थे, जिसे उन्होंने पहले 8 साल के अथक प्रयास में कभी नहीं लिया, ताकि वे राष्ट्रविरोधी के खिलाफ आवाज उठा सकें। तो चिंता की कोई बात नहीं है। बहुत जल्द एक बार फिर वो हमारे सामने होंगे।”
#ArnabGoswami @Republic is absolutely fine as per his close colleague.
It’s just that he wanted to take a short break which he never took in lst 8 yrs of hs untiring effort to raise hs voice against d antinationals.
So nothing to worry.
D lion wl roar once again very soon .— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 7, 2021
पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतक्रियाएँ दे रहे है। जैसे ही पंडित ने दावा किया कि अर्नब केवल एक छोटा ब्रेक ले रहे थे, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म निर्माता को याद दिलाया कि उनका छोटा ब्रेक 42 दिनों के लिए टीवी से अनुपस्थिति है।
बता दें कि, इससे पहले मधु किश्वर ने भी 18 मई को ट्विटर पर पूछा था, “प्रिय रिपब्लिक टीवी कृपया हमें अर्नब गोस्वामी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपडेट करें। देश जानना चाहता है और उसे यह जानने का अधिकार है कि उसके साथ सब ठीक है। हमें तुम्हारा खयाल है।”
Dear @republic please update us on the health status of #ArnabGoswami
The Nation Wants to Know & has a right to know that all is well with him.
We are concerned.— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) May 28, 2021
गौरतलब है कि, अर्नब गोस्वामी के समर्थक अपने पसंदीदा टीवी एंकर द्वारा पिछले एक महीने से अधिक समय से टीवी से लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बारे में पूछ रहे हैं। अर्नब को आखिरी बार अप्रैल में अपना प्राइम-टाइम डिबेट शो में देखा गया था। वह 2 मई को रिपब्लिक टीवी पर हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में मतगणना की कवरेज में शामिल होने के लिए उपस्थित हुए थे।