चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) की विश्वसनीयता पर उठे सवालों के मद्देनजर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक दलों के साथ इस बैठक में EVM को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से जताई जा रही आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि देश के 16 विपक्षी पार्टियों ने इस संबंध में सवाल खड़े किए हैं।
फाइल फोटो।सूत्रों ने बताया कि आयोग का कहना है कि इस बैठक में वह सभी दलों को यह समझाने की कोशिश करेगा कि EVM पूरी तरह विश्वसनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 29 अप्रैल को चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा था कि ‘हम जल्द ही सभी दलों के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें दलों को बताया जाएगा कि हमारी प्रशासनिक और तकनीकी सुरक्षा प्रणाली के चलते ईवीएम छेड़छाड़ रोधी और सुरक्षित है।
जैदी ने आगे कहा था कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को EVM के गड़बड़ी मुक्त और सुरक्षित होने का भरोसा दिलाने के लिए जल्द ही उनकी एक बैठक बुलाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि आयोग की योजना एक चुनौती का आयोजन करने की भी है। इसके समय को लेकर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले चुनावों में आयोग का इरादा वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का उपयोग करने का है। ताकि चुनाव प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाई जा सके। बता दें कि VVPAT से एक पर्ची निकलती है जिसे देखकर मतदाता यह सत्यापित करता है कि EVM में उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है, जिसके नाम के आगे का उसने बटन दबाया है।
#FLASH: Election Commission of India calls an All Party Meeting on EVM issue on May 12th in Delhi. pic.twitter.com/WIqY6WdZCO
— ANI (@ANI) May 4, 2017
वह कई विपक्षी दलों द्वारा EVM में छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। बता दें कि हाल ही में 16 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव में पुन: मतपत्र प्रणाली के उपयोग की ओर लौटने का आग्रह किया था। विपक्षी दलों का कहना था कि लोगों का EVM में विश्वास घटा है। इस बैठक के लिए सात राष्ट्रीय दलों और 49 राज्यस्तरीय पार्टियों को बुलाया जाएगा।