नवरात्रि की बधाई देने पर ‘ज्ञान’ बांटने वाले पाकिस्तानी प्रशंसक को अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

0

पाकिस्तानी मूल के मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है। साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने प्रशंसक से किसी भी जश्न को ‘भारत-पाकिस्तान का मुद्दा’ बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया।दरअसल, अदनान ने रविवार (18 मार्च) को ट्विटर पर अपने 6.37 लाख फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी।

इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा कि लव फ्राम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे। अहमद गुल नाम के पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप ईद पर हमें (पाकिस्तानियों) को मुबारकबाद देना नहीं भूलेंगे। हम भी थे तुम्हारे, दीवाने ओ दीवाने…’

अदनान ने इस पर फौरन प्रशंसक को जवाब देते हुए लिखा, ‘माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है। कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें। वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं।’

उन्होंने ट्विटर पर अपने जवाब के अंत में अपने गीत ‘कभी तो नजर मिलाओ’ की लाइन को लिखा। बता दें कि पाकिस्तानी यूजर ने भी अपने ट्वीट के अंत में अदनान के गाने की एक लाइन से ही तंज कसा था और अदनान ने भी अपने ही गाने की एक लाइन से उसी तंज का जवाब भी दे दिया। बता दें कि अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।

Previous articleKarnataka government grants separate religion status to powerful Lingayat community
Next articleबिहार: भागलपुर में सांप्रदायिक हिंसा मामले में मोदी सरकार में मंत्री अश्विनि चौबे के बेटे पर FIR दर्ज, इलाके में इंटरनेट बंद