बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें बुधवार(2 अगस्त) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें किडनी में परेशानी के चलते लीलावती में लाया गया था। बता दें कि, पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रह रही है। पिछले साल दिसंबर में भी बुखार और पैर में सूजन के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि, अभिनेता दिलीप कुमार काफी समय से सांस लेने संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी पत्नी सायरा बानो हर वक्त उनके साथ होती हैं और दिलीप कुमार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती हैं।

ख़बरों के मुताबिक, साल 1944 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार ने 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया था। 94 वर्षीय दिलीप कुमार दादा साहब फाल्के और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।दिलीप कुमार ने लगभग 6 दशकों तक अपनी अभिनय शैली से हिन्दी सिनेमा पर राज किया है।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर के पाकिस्तानी परिवार में हुआ था। उनके परिवार ने उनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान रखा था, दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग नाम से भी जाना जाता है।

 

 

Previous article8वीं तक के बच्चों को फेल न करने की व्यवस्था को खत्म करेगी मोदी सरकार, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Next articleRSS नेता इंद्रेश कुमार का दावा- गाय के गोबर से सीमा पर बनाए जा सकते हैं ‘बंकर’