अपने बयानों को लेकर विवादों में रही भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, रनौत के खिलाफ शिकायत मंदिर मार्ग थाने के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई है। समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में रनौत ने ‘‘जानबूझकर” किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है। बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक” भाषा का उपयोग किया।
बयान के अनुसार, ‘‘…सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे साझा किया गया। इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।”
बता दें कि, कंगना रनौत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद के सारे पोस्ट किए। जिसमें कंगना बहुत भड़की हूं नजर आईं थीं। उन्होंने उन पोस्ट्स में कई विवादित बातें भी लिखी थीं। इसके पहले कंगना ‘आजादी भीख में मिली’ वाले बयान की वजह से विवादों में हैं, उनपर के खिलाफ कई सारे केस चल रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनकी आलोचना हो रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]