देश की राजधानी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर के निकट गढ़ी गांव में एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार (15 मई) रात सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार (16 मई) को कहा कि गौरव आनंद तथा उसकी सहयोगी नीना सोनी दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और दलाल के रूप में काम करते हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि, आनंद और सोनी के खिलाफ साल 2014 में शाहदरा पुलिस थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज है, जिसमें उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और दौने ही पूर्वी दिल्ली के चंद्र विहार के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आनंद ने खुलासा किया कि दिल्ली तथा पंचकूला में उसके खिलाफ दर्ज दो मामलों में भी वह भगोड़ा घोषित है। सोनी के साथ मिलकर वह दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने ग्राहकों को कॉल गर्ल मुहैया कराता था।