सिंघू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही शाहीन बाग की ऐक्टिविस्ट बिलकिस दादी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि, नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को अब शाहीन बाग की दादी का भी साथ मिल गया है। इससे पहले आज किसानों के समर्थन में उतरते हुए बिलकिस दादी ने कहा था कि हम किसानों की बेटियां हैं। हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करने जाएंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।
Delhi: Police detain Shaheen Bagh activist Bilkis Dadi who reached Singhu border (Delhi-Haryana border) to join farmers' protest. https://t.co/UTnTit1oso pic.twitter.com/34lCCtXy5u
— ANI (@ANI) December 1, 2020
बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लंबे चले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर चर्चा में आईं 82 साल की बिल्किस बानो उर्फ ‘शाहीन बाग की दादी’ का नाम टाइम मैग्जीन द्वारा 100 सबसे प्रभावशाली वैश्विक लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था।