दिल्ली: किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सिंघू बॉर्डर जा रही शाहीन बाग की बिलकिस दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया

0

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही शाहीन बाग की ऐक्टिविस्ट बिलकिस दादी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बिलकिस दादी

बता दें कि, नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को अब शाहीन बाग की दादी का भी साथ मिल गया है। इससे पहले आज किसानों के समर्थन में उतरते हुए बिलकिस दादी ने कहा था कि हम किसानों की बेटियां हैं। हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करने जाएंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लंबे चले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर चर्चा में आईं 82 साल की बिल्किस बानो उर्फ ‘शाहीन बाग की दादी’ का नाम टाइम मैग्जीन द्वारा 100 सबसे प्रभावशाली वैश्विक लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था।

Previous article“Naughty Baba, KBC” trigger theatrics on Arnab Goswami’s TV show as Republic TV founder blamed for action against Bharti Singh of The Kapil Sharma Show; TKSS is produced by Salman Khan
Next articleमहाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर