महिला पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित बलात्कार के आरोप में केरल के 2 माकपा नेता गिरफ्तार, पार्टी ने दोनों नेताओं को किया बर्खास्त

0

केरल में सत्तारूढ़ माकपा को उस समय झटका लगा जब कोझिकोड जिले के वडकारा में उसके 2 स्थानीय नेताओं को सोमवार तड़के पुलिस दल ने एक महिला पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित बलात्कार के मामले गिरफ्तार किया। वहीं, पार्टी ने भी कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को बर्खास्त कर दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर बाबूराज और लिजेश को हिरासत में ले लिया, महिला कार्यकर्ता ने कहा कि उसे दोनों द्वारा बुरी तरह परेशान किया गया था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और उन्हें बाद में दिन में एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

यह मुद्दा वडकारा में पार्टी इकाई में कुछ समय से गरमा रहा है। जब कहीं से इंसाफ की उम्मीद नहीं रही तो पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया और सोमवार की तड़के पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जब इस मुद्दे ने गति पकड़ी, तो माकपा ने कदम बढ़ाया और दोनों नेताओं को बर्खास्त कर दिया। स्थानीय विधायक के.के. रेमा ने आरोप लगाया था कि पार्टी नेतृत्व के दबाव के कारण पुलिस समय पर कार्रवाई करने में विफल रही।

Previous articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: गाजियाबाद में बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के चार सदस्यों को मारी गोली, तीन की मौत; एक की हालत गंभीर
Next articleVIDEO: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बोले- “5 लाख की तनख्वाह में पौने तीन लाख तो टैक्स चला जाता है”; लोग पूछने लगे- “राष्ट्रपति जी भी टैक्स देते है क्या?”