भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच बॉलीबुड गायक मीका सिंह और उनके ट्रुप के कराची में एक अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने से विवाद पैदा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जाता है कि यह अरबपति पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी है। भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छे 370 के अधिकतर प्रावधानों को सोमवार को खत्म कर दिया और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया, जिस पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताया है।
पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है और कारोबारी संबंध को रोक दिया है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच समझौता एक्सप्रेस सेवा भी रोक दी है। ‘डेली जंग’ अखबार की खबर के अनुसार मीका (42) अपने ट्रुप के साथ एक रसूखदार अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये थे, जो मुशर्रफ के करीबी बताये जाते हैं। खबर के अनुसार, मीका सिंह ने 8 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों के सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी का पता चला।
विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से यह पता लगाना चाहिए कि ऐसे वक्त में जब भारत के साथ राजनयिक और कारोबारी संबंध स्थगित हैं तो भारतीय गायक और उनके 14 सदस्यीय ट्रुप को किसने सुरक्षा मंजूरी दी। शाह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय फिल्मों, नाटकों, कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है और देश ने भारत सरकार के समक्ष अपना दृष्टिकोण साफ कर दिया है। अगर इससे पहले उन्हें वीजा मिले थे तो उन्हें उसे रद्द कर देना चाहिए।’’
अखबार की खबर के अनुसार दुल्हा मीका का बहुत बड़ा प्रशंसक है और वह उनका लाइव परफॉर्मेंस देखना चाहता था और उसकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिये उसके ससुराल वालों ने अपने संपर्क का इस्तेमाल करते हुए भारतीय बैंड को उच्च स्तरीय सुरक्षा मंजूरी तथा वीजा दिलवाये। मीका की इस प्रस्तुति के लिये उन्हें करीब 150,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया।
पंजाबी गायक के इस कार्यक्रम से उनके भारतीय प्रशंसक भी खफा हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘देशद्रोही तुम्हे शर्म आनी चाहिए।’’ एक अन्य ने लिखा, ‘‘मीका सिंह पाजी हम भारतीयों ने आपको बहुत प्यार दिया… और जब पाकिस्तान ने हमसे सारे संबंध तोड़ लिये हैं, सीमा पार से आतंकवादियों को भेज रहा है, हमारी चिंताएं बढ़ा दी हैं, ऐसे हालात में आप एक कार्यक्रम के लिये पाकिस्तान क्यों गये? क्या चंद रुपये आपके लिये भारत से बड़े हैं?’’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “बालीवुड के गद्दार गायक मीका सिंह पाकिस्तान जाकर मुशर्रफ के रिस्तेदार के यहां खाना खाया शर्म करो।” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “मीका सिंह ने पाकिस्तान जाकर देश का सम्मान घटाया। वो पाकिस्तान जो प्रतिदिन घटिया हरकतें कर रहा है, वहां पैसों के चक्कर में देश के सम्मान को कम किया।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Happy that Indian singer Mika Singh performed at the mehndi of Gen Musharraf's relative recently in Karachi. God for bid if it was Nawaz Sharif's relative it would be raining ghadari k hashtag already. pic.twitter.com/IVfE5hETiz
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 10, 2019
इधर पूरी दुनिया में पाक भारतविरोधी प्रोपोगंडा की कोशिश कर रहा है, उधर मीका सिंह पाक में मुशर्रफ के रिश्तेदार के घर में बैंडवाला बन 'जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात कर रहे हैं।' इतनी क्या पैसे की हवस !!#MikaSingh https://t.co/migspagm6r
— Naval Kant Sinha | नवल कांत सिन्हा | نول کانٹ سنہا (@navalkant) August 12, 2019
Cancel his pass port and cituzenship. Let him stay in pakistan. Mika Singh performs at Pervez Musharraf’s relative’s event in Pakistan, leaves fans outraged https://t.co/HqyeM0dbqa
— Vinod Kala (@vinkumarkala51) August 11, 2019
Shame on #MikaSingh for performing in Pakistan in the current situation & at a time when Pakistan has stopped all relations with India.
— Indian (@crazyindian1947) August 11, 2019
बालीवुड के गद्दार गायक मीका सिंह पाकिस्तान जाकर मुशर्रफ के रिस्तेदार के यहां खाना खाया शर्म करो
— Sanjeet Mahto (@Sanjeet07552970) August 12, 2019
मीका सिंह ने पाकिस्तान जाकर देश का सम्मान घटाया।
वो पाकिस्तान जो प्रतिदिन घटिया हरकतें कर रहा है,वहां पैसों के चक्कर में देश के सम्मान को कम किया।
?????
— देव दर्शन सिंह(poet) (@DeoDarshanSing4) August 12, 2019
@MikaSingh Paaji we Indians gave you so much love.. and in a situation like that when pak banned all trade ties with us,
sending terrorists across the border, our tensions are very high right nowWhy did you go to pakistan for a show?
Few bucks is bigger than India?#MikaSingh— KD (@NamoNamo81) August 11, 2019
बता दें कि मीका सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2016 में मुंबई की एक मॉडल ने मीका के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जवाब में मीका ने भी उस मॉडल के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाया था। उससे पहले दिल्ली में एक इवेंट के दौरान एक डॉक्टर पर हाथ उठाने के लिए भी उन्हें अरेस्ट किया गया था। (इंपुट: भाषा के साथ)