‘बुर्का’ और ‘तालिबान’ पर ट्वीट कर ट्रोल हुए कांग्रेस नेता उदित राज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Uditraj_Anti_Muslim

0

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #Uditraj_Anti_Muslim और #उदितवा_नंगा_है ट्रेंड कर रहा है।

उदित राज
फाइल फोटो

पूर्व सांसद उदित राज ने हिंदी में ट्वीट किया, “तालिबान महिलाओं का शोषण करते हैं, उन्हें बुर्के में कैद रखते हैं और ड्रग्स बेचकर पैसा कमाते हैं। क्या यही इस्लाम है?”

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में राज ने लिखा, “अगर इश्वर की मर्जी होती कि औरत मुह व नाक ढकें तो पैदा ही ढक कर करता।”

अपने इन ट्वीट को लेकर उदित राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनके ट्वीट पर मुस्लमानों के एक वर्ग नराजगी जताते हुए कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विटर पर #Uditraj_Anti_Muslim और #उदितवा_नंगा_है ट्रेंड कर रहा है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleगुरुग्राम: होटल में 36 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या, सीढ़ियों के पास खून से लथपथ मिला शव; आरोपी फरार
Next article“We’ve won like crazy”: Netizens demand arrest of Arnab Goswami and Republic TV staff for ‘supporting Taliban’