“पद्मश्री छिनकर इस पागल को गिरफ्तार किया जाए”: भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता उदित राज

0

भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 1947 की आजादी को भीख बताने वाले अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग अभिनेत्री की आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। कंगना के बयान पर बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा सांसद वरुण गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी अभिनेत्री के बयान की आलोचना की है।

कंगना रनौत
फाइल फोटो

इस बीच, कांग्रेस नेता उदित राज ने कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा प्रचारक पदमश्री कंगना रनौत ने कहा कि आजादी 2014 मे मिली। RSS ने 11 दिसम्बर 1948 को संविधान व डॉ अंबेडकर का पुतला जलाया था। ये दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं महिलाओं की आजादी को मानते ही नही।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने लिखा, “मोदी सरकार ने मानसिक बीमार कंगना रनौत को पद्मश्री देकर संविधान, जनतंत्र और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। पद्मश्री छिनकर इस पागल को गिरफ़्तार किया जाए।”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना रनौत के 1947 की आजादी को भीख बताए जाने वाले बयान पर जमकर कंगना की फटकार लगाई।

वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?”

दरअसल, टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? 1947 में हमें जो आजादी मिली थी वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उनका जमकर विरोध किया जा रहा है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर से लेकर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर उनपर निशाना साध रहे है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक को भेजा मानहानि का नोटिस
Next articleउत्तर प्रदेश: भाजपा के पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ