राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने मंगलवार (14 जुलाई) को सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है। बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं, बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट और कांग्रेस में ट्विटर वॉर भी देखने को मिला।
राजस्थान के मचे सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, “सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।” वहीं, बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना बायो भी चेंज कर लिया है। अब उन्होंने लिखा है- टोंक से विधायक, पूर्व मंत्री।
वहीं, बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट और कांग्रेस में ट्विटर वॉर भी देखने को मिला। सचिन पायलट के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने लिखा, “आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे। सत्यमेव जयते।”
सत्य वचन @SachinPilot ?
आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे । सत्यमेव जयते । https://t.co/DdJr5M6czp— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020
बता दें कि, राजस्थान में सियासी संकट के बीच सचिन पायलट की मंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है। पायलट की जगह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। पार्टी ने मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं आने वाले तथा पायलट के साथ गए मंत्रियों के अलावा दो अन्य विधायकों को भी उनके पदों से हटा दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं को बताया कि पायलट को उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पदों से हटा दिया गया है। इसके अलावा विश्वेंद्र सिंह को पयर्टन मंत्री एवं रमेश मीणा को खाद्य आपूर्ति मंत्री पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान प्रांत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से मुकेश भाकर को हटा दिया है। उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा नये अध्यक्ष होंगे। इसी तरह राकेश पारीक को हटाकर हेम सिंह शेखावत को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस नेतृत्व ने सारे दरवाजे खुले छोड़कर खुले मन से कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते। लेकिन सचिन पायलट और उनके मंत्री साथी भाजपा के षड्यंत्र में फंसकर जनमत का अपमान कर रहे हैं; जो कि बिलकुल अस्वीकार्य है: श्री @rssurjewala pic.twitter.com/ihfXSICsCC
— Congress (@INCIndia) July 14, 2020