“BJP और TMC ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं”: अधीर रंजन चौधरी

0

पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा और टीएमसी ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

अधीर रंजन चौधरी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “भाजपा और टीएमसी ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ममता बनर्जी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि​ वो ब्राह्मण महिला हैं और बीजेपी से कम हिन्दुत्ववादी नहीं हैं”

बता दें कि, 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में आठवें और अंतिम फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जहां 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

Previous articleतीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, शाम 4 बजे लेंगे शपथ
Next articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘मोदी सच्चाई के अपने क्षण पर पहुंच गए, भारत के वैश्विक नेता होने के दावे की हवा निकली’