जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हरकत में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार(21 सितंबर) को हरियाणा के सोनीपत में जाकर बीएसएफ के शहीद जवान नरेन्द्र सिंह के परिवार से मुलाकात की और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया।
"हरियाणा के शहीद जवान के लिए बदला जाएगा कानून, शहीद नरेन्द्र सिंह के परिवार को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी दिल्ली सरकार"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/jKkpBdRLMm
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
परिवार से मिलने गए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक डे’ मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह होता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान द्वारा यातनाएं देकर मार डाले गए नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने जाते। साथ ही उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को देश को यह आश्वासन देना चाहिए कि पाकिस्तान को ऐसा सटीक जवाब दिया जाएगा, ताकि वह ऐसा दुस्साहस फिर न कर सके।
साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे, कहते थे Love Letter लिखने से काम नहीं चलेगा, उनको उनकी भाषा मे जवाब देना होगा, तो दीजिये न, दो अब उनकी भाषा मे जवाब। आप जन्मदिन पर उनके यहां केक काटने जाते हो, उससे जवानों के साथ हो रही बर्बरता रुकेगी क्या?”
"प्रधानमंत्री जी इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे, कहते थे Love Letter लिखने से काम नहीं चलेगा, उनको उनकी भाषा मे जवाब देना होगा, तो दीजिये न, दो अब उनकी भाषा मे जवाब।
आप जन्मदिन पर उनके यहां केक काटने जाते हो, उससे जवानों के साथ हो रही बर्बरता रुकेगी क्या ?"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/BwDtLybJA7— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सीएम केजरीवाल शहीद बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के परिजन से मिलने पहुचें थे। इस वीडियो में शहीद के बेटे को रोते-बिलखते देखा जा सकता है।
AAP Convenor @ArvindKejriwal reached out to the family of Martyr Narendra Singh & assured them of all support.
In a touching gesture he can be seen consoling the devastated son of the martyr.
"It's time that PM @narendramodi should deliver what he said, he can't remain mum"- AK pic.twitter.com/R3wbPO80M4
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
#Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मोदी जी कुछ करते क्यों नहीं क्या उनका काम केवल बर्थडे केक खाने का ही रह गया और इस परिवार को हम एक करोड़ पर की सहायता करते हैं इसके लिए कुछ चेंजेज करने पड़ेंगे जो हम मंगलवार की कैबिनेट मीटिंग में कर रहे हैं : Arvind Kejriwal
Posted by Abhishek Gupta on Friday, 21 September 2018
इससे पहले जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह का गुरुवार(20 सितंबर) को सोनीपत जिला स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद नरेंद्र सिंह का सोनीपत जिला स्थित उनके पैतृक थाना कलां गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।