पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का मिशन पूरे भारत में छाया हुआ है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड पिछले दो दिनों से खूब चर्चा बटोर रहा है। मैसूर में रहने वाले एक शख्स ने अनूठी पहल की है जिसको खुद पीएम मोदी ने भी सराहा है।
मैसूर के रहने वाले आकाश जैन नाम के एक शख्स ने ट्विटर हैंडल ने अपनी बहन की शादी के कार्ड को पब्लिक किया।शादी के कार्ड के लिफाफे पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बना हुआ है। इतना ही नहीं आकाश जैन ने ट्विटर पर कार्ड का फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी को टैग कर दिया।
Dear @narendramodi, My dad specifically wanted @swachhbharat logo to be there on my sister's wedding invitation, hence got it. @PMOIndia pic.twitter.com/kD28savm82
— Akash Jain (@akash207) April 1, 2017
आकाश ने लिखा की कार्ड पर स्वच्छ भारत का लोगो उसके पिता ने छपवाई है, क्योंकि वो चाहते थे कि लोगों की जागरूगकता के लिए निमंत्रण पर इस अभियान का लोगों छपे। फिर क्या पीएम मोदी ने आकाश के ट्वीट को रीट्विट कर दिया, कार्ड को देख प्रधानमंत्री इतने खुश हो गए कि उन्होंने आकाश जैन को फॉलो भी कर लिया।
Thanks a lot @OmMathur_bjp ji for your kind words. @narendramodi ji has truly been the inspiration behind this. #IAmNewIndia https://t.co/EO96oO0Nt4
— Akash Jain (@akash207) April 3, 2017
पीएम मोदी के रीट्विट के बाद आकाश को ट्विटर पर जमकर सराहना मिली। लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ही एकलौते ऐसे पीएम बने जो स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता को भी साथ आने का समय आ गया है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।