चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: BJP अध्यक्ष के बेटे की फिर हो सकती है गिरफ्तारी, लड़की का पीछा करते CCTV कैमरे में कैद

0

हरियाणा में एक लड़की का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में शनिवार(5 अगस्त) को हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला (23) और उसके दोस्त आशीष कुमार (22) को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस घटना के बाद बीजेपी चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है। पूरे देश में इस घटना की निंदा हो रही है। इस मामले में सुभाष बराला चौतरफा घिर गए हैं। बीजेपी के भीतर और विपक्ष की ओर से भी उनपर इस्तीफे का दबाव है।इस बीच खबर आ रही है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कुछ और धाराएं जोड़कर उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, दोषियों के खिलाफ अपहरण करने की कोशिश की धारा को जोड़कर कार्रवाई हो सकती है। इस बीच, बराला ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी।

सामने आया CCTV फुटेज

इस बीच छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को देर रात घटना से जुड़े पांच सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं। इस वीडियो में साफ तौर दिखाई दे रहा है कि आरोपी विकास बराला पीड़िता वर्णिका कुंडू को पीछा कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने उस मार्ग पर पांच सीसीटीवी की फुटेज फिर से प्राप्त कर ली है, जिसपर कथित गाड़ी से पीड़िता की कार का पीछा किया गया। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एश सिंघल ने कहा कि पुलिस उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रही है, जहां आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता का पीछा किया।

कोर्ट जाएंगे सुब्रमण्यन स्वामी

वहीं, इस मामले अब नया मोड़ आ गया है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के खिलाफ अब पार्टी के अंदर से ही आवाज उठी है। कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सुभाष बराला से इस्तीफा मांगा है, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आरोपियों को ‘नशे में धुत गुंडे’ बताते हुए इस मामले में सोमवार(7 अगस्त) को ट्वीट कर कहा कि वह इस केस में कोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे।

बीजेपी नेता स्वामी ने लिखा कि चंडीगढ़ में आईएएस ऑफिसर की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में वह पीआईएल दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की रीढ़ की हड्डी नहीं है, उसकी सर्जरी की आवश्यकता है, इसलिए मैं पीआईएल फाइल करने जा रहा हूं।

बीजेपी सांसद ने मांगा बराला का इस्तीफा

वहीं, स्वामी के अलावा बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने कहा है कि चंडीगढ़ में कथित तौर पर हुई घटना में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को नैतिक आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि नशे में ड्राइविंग और एक महिला का पीछा करना एक गंभीर अपराध है।

सैनी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस पर क्या फैसला करेगा ये मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन यह मेरी राय है कि उन्होंने बिना किसी देरी के इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर कोई नेता अपने परिवार के सदस्यों को महिलाओं की सुरक्षा पर संवेदनशील नहीं कर सकता, तो उन्हें सार्वजनिक जीवन से दूर रहना चाहिए।

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, हरियाणा में एक आईएएस अधिकारी की बेटी ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया है। लड़की का आरोप है कि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष कुमार एक पेट्रोल पंप से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके द्वारा कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।

मगर गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पीड़ित लड़की और उसके पिता (वरिष्ठ आईएएस) ने अपने फेसबुक पर पूरी घटना का ब्योरा पोस्ट किया है। अपनी फेसबुक पोस्ट में पीड़ित युवती ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं आम आदमी की बेटी नहीं हूं… मैं इसलिए भी खुशकिस्मत हूं कि न तो मेरा रेप हुआ और न ही मैं मरी हुई पाई गई।’

(देखिए वीडियो)

Previous articleRajya Sabha polls: Voting underway in Gujarat
Next articleSupreme Court dismisses plea for making yoga compulsory in schools