CBSE Board Exams 2021: कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली गई; परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है

MP Board
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और कई शीर्ष अधिकारियों को एक बैठक के लिए बुलाया था। बैठक के बाद एक एक बयान जारी कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि, CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

दरअसल, देश में 4 मई 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी। अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

Previous articleउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित, मंत्री टंडन और कई अधिकारी भी संक्रमित
Next articleCBSE Class 10 exams cancelled, Class 12 postponed after demands from Priyanka Gandhi Vadra, Rahul Gandhi and Sonu Sood