वरिष्ठ पत्रकार और ABP न्यूज के एंकर अभिसार शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं का फजीहत होनी शुरु हो गई है।
फोटो- @abhisar_sharmaदरअसल, पत्रकार अभिसार शर्मा ने मंगलवार (30 जनवरी) को अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। पहली तस्वीर में उत्तर पूर्व दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में उनके कथित समर्थक तिरंगे पर बैठे हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता हंस रहे हैं। इसके साथ अभिसार शर्मा ने लिखा कि, ‘इन दो तस्वीरों में न तिरंगे की तौहीन है न दिवंगत चंदन गुप्ता की आत्मा की। क्यों मित्रों?’
इन दो तस्वीरों मे ना तिरंगे की तौहीन है ना दिवंगत आत्मा चंदन गुप्ता की. क्यों मित्रों? pic.twitter.com/XqHmFn0PvF
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) January 30, 2018
हांलाकी, पत्रकार अभिसार शर्मा ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की यह तस्वीर कब की है। यह तस्वीर कब की है ‘जनता का रिपोर्टर’ इस की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन, दूसरी तस्वीर उस समय की है जब कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की याद में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी नेता हंसते हुए दीप जला रहें थे।
पत्रकार अभिसार शर्मा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी की अलोचना करना शुरु कर दी है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद को एक हथियार के रूप में देखती है, और जब भी कभी मौका मिलता है ये राष्ट्र की तौहीन करने के बाद मुस्लिमो पर टूट पड़ती है’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘सर जी कई दशको तक तिरंगे का अपमान करने वाले आज देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांट रहे है।’
सर जी कई दशको तक तिरंगे का अपमान करने वाले आज देशभक्ति के सर्टिफिकेट बाँट रहे है ….
— Yadav Abhishek (@Addicted_Abhi) January 30, 2018
भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद को एक हथियार के रूप में देखती है, और जब भी कभी मौका मिलता है ये राष्ट्र की तौहीन करने के बाद मुस्लिमो पर टूट पड़ती है
— محمد عمران صدیقی Mohd Imran Siddiqui( Raajput) (@I_ImranSiddiqui) January 30, 2018
Bjp MATLAB bharat jalao party
— Rajnish Kumar (@Rajnish53039828) January 30, 2018
दोनो तस्वीर राष्ट्रभक्ति से लबरेज़ है, देखने वाले के नज़र मे ही कोई कमी होगी
— اظہر خان (@Azhariskhan) January 30, 2018
@rssurjewala @ModiLeDubega @yadavakhileshtiran तिरंगे के अपमान पर क्या मनोज तिवारी के विरुद्ध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा
— mohammad arif (@arifchakiya) January 30, 2018
देश शर्मिंदा हैं ऐसे नेताओ से इन पर कोई कुछ क्यों नहीं बोला ,जबकि सविधान कहता हैं इस पर मुकदमा दर्ज हो सकता हैं। सत्तधारी क्या कुछ भी कर सकते हैं सोचे
— पोलखोलअगेंस्टकरप्शन (@iac7media) January 30, 2018