VIDEO: टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में कंगना रनौत बोलीं- ‘1947 में मिली आजादी भीख थी, असली आजादी 2014 में मिली’; BJP सांसद वरुण गांधी बोले- “इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?”

0

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के 1947 की आजादी को भीख बताए जाने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कंगना के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि, इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

कंगना रनौत

दरअसल, टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? 1947 में हमें जो आजादी मिली थी वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उनका जमकर विरोध किया जा रहा है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर से लेकर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर उनपर निशाना साध रहे है। इसी बीच, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी इन बयानों को लेकर कंगना पर बड़ा हमला बोला है।

वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?”

वरुण गांधी ही नहीं बल्कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा है, “मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है!!! लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है।”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- “हमारी आज़ादी को भीख कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त असंतुलित ही कहेगा-वह आज़ादी जिसके लिए लाखों ने अपने प्राणों की आहुतियाँ दीं-ख़ैर उनसे और क्या आशा? लेकिन नाविका कुमार जी, आज़ादी के लिए इस्तेमाल किए गए इस सस्ते शब्द और वक्तव्य की आपने आलोचना क्यों नहीं की? या आपसे भी आशा बेकार है?”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“1947 में मिली आजादी भीख थी, असली आजादी 2014 में मिली”: टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में बोलीं भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत; स्वरा भास्कर, पूर्व IAS अधिकारी और कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
Next articleVarun Gandhi lashes out at ‘half-educated’ starlet and pro-BJP actor Kangana Ranaut for seditious comments on freedom fighters, Times How’s Navika Kumar condemned