‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उतारे ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ के बैनर, लगाई आग

0

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सूरत में में स्थित एक रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ का एक बड़ा बैनर उतारकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगाए। बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और दावा किया कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

गुजरात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सूरत में एक रेस्तरां में “पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल” का आयोजन किया जा रहा था। इस फेस्टिवल के प्रचार के लिए रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर बड़ा सा बैनर भी लगाया गया था। यह फेस्टिवल 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ में आयोजित किया जाना था। लेकिन जैसे ही रेस्तरां ने बैनर लगवाया, उस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर पड़ गई और वे भड़क गए। बजरंग दल ने बैनर नीचे उतरवाए और उसमें आग लगा दी। उन्होंने दावा किया कि संबंधित रेस्तरां ने अपनी “गलती” स्वीकार की है।

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो। इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’

इस बीच, ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ का संचालन करने वाले ‘शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स’ के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से ”पाकिस्तानी” शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleTV anchor Deepak Chaurasia issues comical clarification, denies he was drunk during LIVE broadcast; blames overdose of painkillers for slurry speech
Next articleबिपिन रावत की मौत पर दुर्भावनापूर्ण वीडियो प्रसारित करने के आरोप में तमिलनाडु में एनटीके नेता को जेल, भाजपा नेता की शिकायत पर हुए गिरफ्तार