‘अब समय आ गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों-मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ हो’, केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए बोले कैलाश विजयवर्गीय

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है, जो तुरंत चर्चा में आ गया। कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल के “हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है” वाले बयान को लेकर ट्वीट किया है।

कैलाश विजयवर्गीय
फाइल फोटो

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहें।”

बता दें कि, मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। दिल्ली की 70 सीटों में से उसने 62 पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा को महज 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस एक बार फिर शून्य पर आउट हो गई। कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका। कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस को मिलने वाले वोटों के प्रतिशत में भी भारी कमी दर्ज की गई है।

विधानसभा चुनाव 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। AAP लगातार दूसरी बार दिल्ली में 60 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आई है। दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में शीला दीक्षित की तीन बार सरकार रही थी, लेकिन कभी 60 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी।

Previous articleदिल्ली विधासभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में फूट?, AAP की जीत पर पी चिदंबरम ने किया ट्वीट तो शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कसा तंज
Next articleJKBOSE 11th Class Results 2019: Jammu and Kashmir Board of School Education declares JKBOSE 11th Class results for Kashmir Division @ jkbose.ac.in