राम रहीम को 50 लाख देने वाले अनिल विज ने अब पंचकूला हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों के लिए मांगा मुआवजा

0

हरियाणा सरकार के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 25 अगस्त को पंचकूला हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे देने की मांग रखी है।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मांग के पीछे अनिल विज का अपना तर्क है कि जब बीते साल जाट आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजा दिया गया तो फिर पंचकूला और सिरसा हिंसा में मारे गए लोगों को भी मुआवजा देना चाहिए।

अभी कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि, हरियाण के खेल मंत्री अनिल विज ने डेरा प्रमुख राम रहीम को 50 लाख रुपये का दान दिया था। जिसके पीछे का दलील देते हुए उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का एमएसजी स्टेडियम हमेशा से ही खेलों को बढावा देता आया है। विज ने कहा था कि मैंने निजी फंड से 50 लाख रुपये डेरा को देने का फैसला किया।

वहीं दूसरी और अभी हाल ही में हरियाणा पुलिस ने 43 वांटेड क्रिमिनल्स की सूची जारी की है। इनमें हनीप्रीत इंसा का नाम सबसे ऊपर है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

बता दें कि, 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद काफी हिंसा भड़क गई थी, जिसमें डेरा समर्थको की तरफ से की गई हिंसा में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

राम रहीम दो शिष्याओं के रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को उसे रेप के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी। जेल में उसका कैदी नंबर 1997 है।

Previous articleArvind Kejriwal meets Kamal Haasan in Chennai amidst speculations of new political alignment
Next articleCM केजरीवाल ने अभिनेता कमल हासन से चेन्नई में की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज