बलियाः योगी सरकार के मंत्री बोले- मस्जिदों के लाउडस्पीकर से ध्वनि की मात्रा अदालत के आदेश के अनुसार तय की जाए, डीएम को लिखी शिकायती चिट्ठी

0

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर आपत्ति जताने के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने मंगलवार को बलिया के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकरों की ध्वनि की मात्रा अदालत के आदेशों के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिए। मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि इसके चलते उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कठिनाई हो रही है।

बलिया
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

बलिया सदर से विधायक और योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ने अपने पत्र में अपने विधासभा क्षेत्र स्थित काजीपुर मदीना मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘नमाज एक दिन में पांच बार होती है। इसके परिणामस्वरूप मुझे योग, ध्यान, पूजा करने और सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।” शुक्ला ने कहा कि मस्जिद के आसपास कई स्कूल हैं और इससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘लाउडस्पीकरों के माध्यम से धार्मिक प्रचार किया जाता है। मस्जिदों के निर्माण के लिए दान को लेकर सूचना अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित की जाती है। इसका छात्रों, बुजुर्ग नागरिकों और रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आम जनता को काफी ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि बलिया की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के ध्वनि की मात्रा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार तय की जानी चाहिए, जबकि अनावश्यक लाउट स्पीकर को हटा दिया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मंत्री द्वारा लाउडस्पीकर की ध्वनि की मात्रा को लेकर आपत्ति तब जतायी गई है जब कुछ दिन पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने एक शिकायत की थी। कुलपति ने इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया था और जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

Previous articleIndia crush England by 66 runs in first ODI, visitors squander early advantage
Next articleVIDEO: गाजियाबाद के जिस मंदिर में पानी पीने को लेकर हुई थी मुस्लिम बच्चे की पिटाई, अब वहां के महंत ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को बताया ‘जिहादी’; कहा- देश में शीर्ष पदों पर काबिज मुसलमान भारत विरोधी हैं