शख्स ने आनंद महिंद्रा से बर्थडे पर गिफ्ट में मांगी ‘थार SUV’, उद्योगपति का जवाब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

अकसर भारतीयों के मजेदार जुगाड़ वाले वीडियो शेयर करने वाले मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे अपने जन्मदिन पर तोहफे में एसयूवी मांग ली। इस पर महिंद्रा ने उन्हें रोचक जवाब दिया।

आनंद महिंद्रा

दरअसल, विपुल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। क्या आप मेरे बर्थ-डे पर महिंद्रा थार गिफ्ट कर सकते हैं।’ जिस पर आनंद महिंद्रा ने मजाकिया जवाब दिया और उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जवाब में महिंद्रा ने लिखा, ‘आज का शब्द ज्ञानः CHUTZPAH- संज्ञाः अति आत्मविश्वास या दुस्साहस। आप उन्हें प्यार कीजिये, या नफरत कीजिए लेकिन विपुल के इस कदम की आपको तारीफ करनी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें पूरे नंबर। लेकिन दुर्भाग्य से मैं आपको हां नहीं कह सकता। मेरा धंधा बंद हो जाएगा।’

16 अगस्त की रात को पोस्ट गया गया उनका यह ट्वीट अब खूब वायरल रहा है। वहीं, आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

बता दें कि, आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने रोचक ट्विट्स और जवाबों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, उनके ट्वीट्स काफी वायरल भी होते हैं। वो हर चीज में अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं भूलते और ट्विटर पर उनके ट्वीट्स चर्चा का विषय बन जाते हैं।

Previous articleपीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के साथ रेप आरोपी कुलदीप सेंगर की छपी तस्वीर पर बवाल जारी, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
Next articleZomato delivery boy leaves netizens mesmerised with his soulful singing