1.5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी की खबरों के बाद अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे का ट्रांसफर, सैलरी पर बैठी जांच

0

‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे इन दिनों अपनी सैलरी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है। रिपोर्ट्स थीं कि उनकी सैलरी 1.5 करोड़ रुपये सालाना है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और अब जितेंद्र का तबादला कर दिया गया है। 1.5 करोड़ की सालाना कमाई के आरोपों के बीच जितेंद्र शिंदे के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वारी शुरू कर दी गई है।

अमिताभ बच्चन

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे को नियमित स्थानांतरण के तहत दक्षिण मुंबई के डी बी मार्ग पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले उनका तबादला कर दिया गया था और उस समय इसे आधिकारिक तौर पर एक पुलिस नोटिस में प्रकाशित किया गया था। जितेंद्र शिंदे मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं और साल 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड हैं।

बता दें कि, अमिताभ बच्चन को X category की सिक्यॉरिटी मिली हुई है इसलिए उनके साथ हमेशा ही दो कॉन्सटेबल रहते हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक पुलिस वाले की किसी भी जगह पर 5 साल से ज्यादा के लिए पोस्टिंग नहीं की जा सकती। इसके अलावा नियम के मुताबिक, एक पुलिस वाले का किसी अन्य सोर्स से कमाई करना प्रतिबंधित है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेंद्र शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी खुद की सिक्यॉरिटी एजेंसी है जिसके जरिए वह प्रमुख सिलेब्रिटीज को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराती हैं। यह सिक्यॉरिटी एजेंसी उनकी पत्नी के नाम पर है और वही इसे चलाती हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र शिंदे की कमाई को लेकर डिपार्टमेंट के भीतर एक जांच कमिटी बैठाई जाएगी। एक IPS अधिकारी ने बताया कि अभी पुलिस के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जीतेंद्र शिंदे के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। ताकि उन्हें इस मामले में बेसिक जानकारी मिल सके।

पुलिस अब इसी बात की जांच में जुटी है कि आखिर जितेंद्र शिंदे को कहां से कमाई हो रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या शिंदे ने अपनी सालाना सैलरी और संपत्ति के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी थी? क्या वह किसी और सोर्स से भी कमाई कर रहे थे?

Previous article“सरकार ने आपको कौन सी पोस्ट पर बैठाया है?”: ABP न्यूज़ के कार्यक्रम में एंकर रुबिका लियाकत से भिड़े किसान नेता राकेश टिकैत; वीडियो वायरल
Next articleउत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, देखें वीडियो