कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, टीका खरीद में राज्यों की भूमिका बढ़ाने और निर्यात पर रोक की मांग की

0

कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए और टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोविड-रोधी टीके की कमी होने की खबरें आई हैं।

राहुल गांधी

उन्होंने आठ अप्रैल की तिथि वाले इस पत्र में यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से सही तरीके से क्रियान्वयन न किए जाने और उसमें ‘लापरवाही’ के कारण टीकाकरण का प्रयास कमजोर पड़ता दिख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि टीके के आपूर्तिकर्ताओं को जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं ताकि टीके तैयार करने की क्षमता में इजाफा हो सके।

कांग्रेस नेता ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर आने और टीकाकरण की गति कथित तौर पर धीमी होने का भी उल्लेख किया। उन्होंने दावा किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण चलता रहा तो देश की 75 फीसदी आबादी को टीका लगाने में कई साल लग जाएंगे।

उन्होंने यह आग्रह किया, ‘‘टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरे टीकों को त्वरित अनुमति दी जाए। जिन्हें भी टीके की जरूरत है उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। टीकाकरण के लिए तय राशि 35000 करोड़ रुपये में बढ़ोतरी की जाए।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए तथा इस मुश्किल समय में गरीब तबकों को सीधी आर्थिक मदद दी जाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में कहा, ‘‘हमारे टीकाकरण अभियान को, अब टीके के प्रमाणपत्र पर किसी व्यक्ति की तस्वीर से आगे, अधिकतम टीकाकरण की दिशा में बढ़ाना होगा।’’

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा था, ‘‘बढते कोरोना संकट में टीके की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं है। अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन का निर्यात करना क्या सही है?’’ कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार सभी राज्यों की, बिना पक्षपात के मदद करे। हम सबको मिल कर इस महामारी को हराना होगा।’’

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों के अंदर राजस्थान, पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। राज्यों के पास 4.3 करोड़ का स्टॉक है। कमी का सवाल ही कहां उठता है? हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं और आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढकर 1,67,642 हो गई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleChhattisgarh Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग ने स्थगित की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cgbse.nic.in को करें फॉलो
Next articleCandidates from Congress-led opposition alliance in Assam flown to Jaipur amidst fear of poaching by BJP